देखिये.....पुलिस की दबंगई का असली चेहरा।

 0  5

एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी। यह कहावत इंदौर पुलिस पर इस वीडियो को देखकर बिल्कुल सटीक बैठती है। एक तो खुद गलत साइड पीछे देखे बिना गाड़ी का दरवाजा खोल दिया, जिससे टकराकर दो बाइक सवार युवक गिर गये। उसके बाद सरेआम बीच रास्ते पर ही गाड़ी से सरकारी डंडा निकालकर बाइक सवार युवक को किस कदर बेरहमी से मारा। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वहीं जब पीटने से मन नही भरा, तो यह दबंग पुलिस कर्मी उस व्यक्ति को गाड़ी में डालकर ले गया।

पुलिस! यह नाम सुनते ही अच्छों अच्छों की पेंट गीली हो जाती है। ये बात बिल्कुल सत्य है और ऐसा होना भी चाहिये। क्योंकि पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग है, जो हर एक आम नागरिक को बिना किसी ख़ौफ के इस समाज में बेफिक्री से जीने का अधिकार दिलाता है। साथ ही अपराधियों की नाक में नकेल डालकर उन्हें सही रास्ता दिखाने का काम भी करता है। वहीं अपराधियों के न सुधरने पर उन्हें उनकी सही मंजिल (कारागार) तक पहुंचाकर समाज से उनका सफाया भी कर देता है। लेकिन, अगर इसी पुलिस महकमें के पुलिस कर्मी सरेआम एक आम नागरिक पर दबंगई करने लगे, तो इसे हम क्या कहेंगे? जहाँ एक तरफ आम नागरिक इसी पुलिस के भरोसे समाज में इज्जत से जी रहा है, तो वहीं दूसरी ओर, अब यही इंसान कुछ पुलिस कर्मियों के ख़ौफनाक रवैये के चलते अपने आप को इस समाज में असुरक्षित सा महसूस करने लगा है।

जी हाँ, यहाँ हम बात कर रहे हैं उस पुलिस महकमे की, जिसके कुछ पुलिस कर्मी सरेआम पावर का गलत इस्तेमाल कर इस महकमें की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। जो एक आम आदमी को मात्र अपने पैरों की जूती समझते हैं। ऐसे पुलिस कर्मी अपने आला अधिकारियों की परवाह किये बिना किसी भी इंसान की छोटी सी गलती पर सरेराह बड़ी बेरहमी से उसे पीट तक देते हैं। यह पुलिस कर्मी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर तो कोई कार्रवाई कर नही पाते, लेकिन अपनी दबंगई दिखाते हुए एक आम आदमी पर इस कदर ज़ुल्म ढाते हैं, जिससे देखने वालों की रूह तक कांप जाती है। वहीं इन पुलिस कर्मियों की बर्बरता का खामियाजा एक आदमी को समाज में अपनी बनी बनायी इज्जत खोकर भुगतना पड़ता है। क्योंकि लोग भी ऐसे आम आदमी को उसी नजर से देखते हैं, जिस नजर से पुलिस ने उस पर बेरहमी से जुल्म किया है। जिसके चलते वह समाज में अपने आप को अपमानित सा महसूस करता है। वहीं ऐसे पुलिस कर्मियों की कारगुजारियों से अब आमजन भी इस पूरे पुलिस महकमे को भी उसी नज़र से ही देखने लग गया है। क्योंकि ऐसे पुलिस कर्मियों की काली करतूतों के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना अब एक आम बात सी लगने लगी है। जिससे पूरे देश में पुलिस की छवि अब आमजन की सहायता करने की नही, बल्कि अपनी दबंगई के बल पर लोगों को डराने, धमकाने, मारने-पीटने या अपनी तिजोरियां भरने के रूप में होने लगी है। हद तो यह है कि जहाँ पूरे देश में जिस कानून को संभालने की जिम्मेदारी इसी पुलिस महकमें पर है, तो वहीं इस महकमें के ऐसे पुलिस कर्मी इसी कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे। जिसके चलते अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौंसले बुलंदी पर हैं। वहीं पुलिस कर्मियों के जुल्मों से आहत समाज के लोग पुलिस पर भरोसा जताने की बजाए अब उसके नाम से भी डरने लगे हैं। पूर्व में जिस पुलिस महकमें को आमजन की सुरक्षा हेतु बनाया गया था, अब उसी महकमें के ऐसे पुलिस कर्मी भक्षक बनने पर तुले हुए हैं। जो अपनी गलतियों को एक आम आदमी पर थोंपने से भी नही चूकते और सरेआम उस पर अपनी दबंगई दिखाने का काम करते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण इंदौर शहर का यह वीडियो है, जिसमें एक पुलिस कर्मी की दबंगई एक आदमी के ऊपर साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि, यह वीडियो कुछ दिन पुराना जरूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बिना वर्दी पहना पुलिस कर्मी अपनी गलती होने के बावजूद भी एक आम आदमी को किस कदर डंडे से पीट रहा है, इसका अंदाजा वीडियो देखकर ही लगाया जा सकता है। जिसके बाद यह पुलिस कर्मी उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में डालकर भी ले जाता है। वीडियो देखने पर पुलिस कर्मी की गलती साफ नजर आ रही है, जो पीछे देखे बिना बीच रास्ते में ही अपनी गाड़ी का दरवाजा झटके के साथ खोल देता है, जिससे पीछे से आ रहे दो बाइक सवार व्यक्ति उससे टकराकर गिर जाते हैं। यह दबंग पुलिस कर्मी इतनी तेजी से गाड़ी का दरवाजा खोलता है कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को संभलने का मौका तक नही मिलता। यहां इस दबंग पुलिस कर्मी को अपनी गलती मानते हुए इन दोनों व्यक्तियों को सहारा देना चाहिये था, लेकिन अपनी दबंगई दिखाते हुए इस पुलिस कर्मी ने गाड़ी से सरकारी डंडा निकालकर उस व्यक्ति को ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब उस पुलिस कर्मी का इससे भी मन नही भरा, तो वह उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में डालकर ले गया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब आप ही बताइये कि इस घटना को एक आम आदमी पर खुलेआम पुलिस की दबंगई नही कहेंगे, तो ओर क्या कहेंगे। यह एक सोचनीय प्रश्न है जो सभी के मन में हिचकौले मार रहा है।

अगर एक आम नागरिक उठा दे पुलिस पर हाथ, तो क्या होगा?

अब सवाल यह उठता है यदि किसी पुलिस कर्मी के ऐसे जुल्म से प्रताड़ित कोई आम नागरिक अपनी इज्जत के खातिर उस पुलिस कर्मी पर हाथ उठा दे, तो सारी पुलिस उसका क्या हाल कर देगी, ये तो सभी जानते हैं। क्योंकि किसी आम व्यक्ति द्वारा सरकारी मुलाजिम पर ड्यूटी के दौरान हाथ उठाना बहुत बड़ा कानूनी अपराध होता है। लेकिन अब सोचनीय प्रश्न यह है कि यदि कोई पुलिस कर्मी अपनी दबंगई के बल पर किसी आम नागरिक की बेरहमी से पिटाई कर दे, तो उस पुलिस कर्मी का तो कुछ नही बिगड़ता। लेकिन उस बेचारे इंसान की इज्जत जरूर चली जाती है। साथ ही आला अधिकारी भी उस पुलिस कर्मी के खिलाफ केवल कार्रवाई की बात कहकर खानापूर्ति कर देते हैं। वहीं यदि कोई प्रताड़ित व्यक्ति आहत होकर उसी पुलिस कर्मी पर हाथ उठा दे, तो यही आला अधिकारी तुरंत संज्ञान लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही उसके खिलाफ अनेकों मुकदमे दर्ज कर देते हैं। अब देखना है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की हरकतों पर कब अंकुश लग पायेगा, यह भविष्य की बात है।

सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे पुलिस की दबंगई के ऐसे कई वीडियो

आपको बता दें कि पुलिस कर्मियों की दबंगई और कारगुजारियों के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जायेंगे। वो भी पुलिस कर्मियों द्वारा आम नागरिक पर किये गये ऐसे जुल्म के, जो हर किसी को झकझोर कर रख दें। वर्तमान में पुलिस कर्मियों का आमजन के प्रति ऐसा रवैया आये दिन आम होता जा रहा है। जिसके चलते आमजन में पुलिस के प्रति अब रोष पनपने लगा है, जो किसी भी वक़्त फूटकर सामने आ सकता है।