पढ़िये!...लुटेरी दुल्हन की दिलचस्प कहानी

 0  7

(काला सच ब्यूरो)

  • फेसबुक का प्यार पहुंचा घर की दहलीज
  • रीति रिवाजों से दोनों बंध गये पवित्र रिश्ते में
  • कुछ दिन बाद ही शुरू हो गई खतरे की आहट
  • दुल्हन करती थी घण्टों फोन पर अन्य से बात
  • मौका मिलते ही जेवर और नगदी लेकर फरार

बाजपुर : कहने को भले ही पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। लेकिन यहां चंद पैसों के लालच ने
पति पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया। सात जन्मों के इस पवित्र रिश्ते की आड़ लेकर दुल्हन ने ऐसी शर्मसार घटना को अंजाम दे दिया जो सबके लिए एक सोचनीय विषय बन गया है। जहां चंद पैसों के लिए एक युवती इस रिश्ते में सात जन्मों का वादा कर युवक के साथ तो आयी, लेकिन दुल्हन नही बल्कि लुटेरी दुल्हन बनकर। जो मौका मिलते ही घर में रखा जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने युवती पर धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि शिकायती पत्र में पीड़ित सुखविन्दर सिंह ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि गुरिन्दर कौर पुत्री मलकीत सिह निवासी ग्राम सुन्नी थाना मालपुर तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब व हाल निवासी ग्राम बैसतानी थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर पंजाब से करीब 2 वर्ष पूर्व फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। जिसके बाद गुरिन्दर कौर से उसकी फोन पर बातचीत होना शुरू हो गयी। वहीं बातचीत के दौरान उसे गुरिन्दर कौर से प्यार हो गया। आपसी रजामंदी के पश्चात गुरिन्दर कौर उसके गांव हुलसनगंज आ गयी तथा सिक्ख रीति रिवाजों से दिनांक 21 नवम्बर 2020 को दोनों ने गुरुद्वारा कमेटी बहादुरगंज बाजपुर जिला उधम सिंह नगर में विवाह कर लिया। विवाह के पश्चात उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में विवाह का पंजीकरण भी करा लिया। विवाह के कुछ दिनों पश्चात ही गुरिन्दर कौर अपने फोन से किसी ओर से काफी देर तक बात करने लगी। जिसके बारे में पूछने पर वह बहाना बनाने लग गई। काफी दिन गुजरने के बाद भी गुरिन्दर कौर की यह हरकत कम न हुई। जिसके बाद गुरिन्दर कौर पर उसे शक होने लगा। जब उसके द्वारा इस बात का गुरिन्दर कौर से कड़ा विरोध किया गया तो गुरिन्दर कौर बिना बताये दिनांक 22 जनवरी 2021 को रात्रि के समय उनके घर पर रखा 4 तोले सोने के जेवर जिसमें चैन, अंगूठी सोने की 2 चूड़ियां व पचास हजार रुपया नगद लेकर घर से फरार हो गयी।

जब उन्होंने आरोपी महिला से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन बन्द निकला। जिसके बाद वह गुरिन्दर कौर की खोजबीन करते हुए ग्राम सुन्नी थाना मालपुर तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब पहुँचे तो पता चला कि गुरिन्दर कौर पूर्व से ही बलजिन्दर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम बैसतानी थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर पंजाब के साथ विवाहित थी। पीड़ित ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी गुरिन्दर कौर ने सही तथ्यों को छिपाकर छलपूर्वक धोखाधड़ी कर उसके साथ विवाह किया है और उसके घर में रखा तमाम सोना व जेवर लेकर फरार हो गयी है। प्रकरण को लेकर माननीय न्यायालय के आदेश पर कोतवाली बाजपुर पुलिस ने सक्षम धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

ऐसी घटनाओं से घुट जाता है रिश्तों का गला

जब पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को चंद पैसों के लालच में आकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाए, तब रिश्तों का गला घुट जाता है। वहीं इस लुटेरी दुल्हन का लूटने का तरीका एकदम बिल्कुल अलग है। क्योंकि ऐसी युवतियां सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को लुभाती हैं और उसके बाद उनसे शादी करने का नाटक करती हैं। वहीं युवक के साथ उसके घर 3 से 4 महीने रहकर मौका मिलते ही आभूषण और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती हैं।