सत्ता धारी पार्टी के चुनावी तोहफे, कहाँ ओर क्या दिया है तोहफा जानें

 0  15

गदरपुर : जैसे ही विधानसभा चुनावों की नजदीकियां बड़ी वैसे ही सत्ता धारी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिये अपने चुनावी घोषणा से लेकर चुनावी तोहफे देकर वोटरों को खुश करने की कोशिश में जुट गए हैं। जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड सूबे में छात्रों को लुभाने के लिये स्कूल के मेधावी छात्रों को मोबाइल टेबलेट देकर स्कूली बच्चों को खुश किया है। साथ में उत्तराखंड की पहली मिडडेमील किचन का भी शुभारंभ किया है। वहीं कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई गयी स्कूली बच्चों और मौजूद जनता ने मास्क के साथ सोशलडिटेनसिंग कि खूब धज्जियां उड़ाई।

 
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 नज़दीक आ चुके हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपना दम भरना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर सूबे की सत्ताधारी पार्टी ताबड़तोड़ शिलान्यास ओर अन्य योजनाओं को जनता के हवाले करने का काम करने में जुट चुकें हैं। जहां सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सूबे की पहली मिडडेमील का खाना तैयार करने के लिये अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ किया है,साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मेधावी छात्रों को मोबाइल टेबलेट देने की घोषणा को साकार किया है जहां सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल छात्रओं को टेबलेट दिया है।
 

 
 

[video width="640" height="352" mp4="https://www.kaalasach.com/wp-content/uploads/2022/01/VID-20220101-WA0064.mp4"][/video]

 
 
 
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर शहर में अक्षय पात्रा फाउंडेशन के पहले किचन का उद्घाटन किया। यह किचन कॉन्सेंट्रिक्स द्वारा प्रायोजित है, जोकि एक ग्लोबल कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विसेज एवं प्रौद्योगिकी कंपनी है। इस किचन के माध्यम से अक्षय पात्रा राज्य में मिड-डे मील (एमडीएम) स्कीम को लागू करेगा। किचन 7,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है तथा इसमें 15,000 बच्चों के लिए भोजन तैयार करने की क्षमता है। शुरुआत में फाउंडेशन इस क्षेत्र के 100 सरकारी स्कूलों के लगभग 10,000 बच्चों की सेवा करेगा और फिर अंततः अपनी पहुँच का और अधिक विस्तार करेगा।