कहाँ लगी जंगल में आग, देखिये रिपोर्ट.....

 0  5

थराली मध्य पिंडर रेंज थराली के कंपार्टमेंट नंबर 8 - 9 में पिछले 3 दिनों से जारी व नागिनी अभी तक शांत नहीं हो पाई है 3 दिनों से जारी इस अग्नि में लाखों रुपए की वन संपदा यहां खाक हो गई है .वहीं कई गांव के चारा पत्ती ,एवं घास भी इस वना अग्नि की भेंट चढ़ गई है

इन दिनों पूरे प्रदेश में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें वन्यजीवों का वनों से अटूट रिश्ता वनों में रहने वाले जीव जंतु एवं पक्षियों के लिए यही वन उनका घर है .तमाम कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में चलाए गए जागरूकता रैलियां निकाली गई लेकिन सप्ताह पूरे होने के बाद थराली विकासखंड के सुना गाँव के जंगलों में भीषण आग लगी है. जिसमें लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई जंगलों में रहने वाले वन्य जीव जंतुओं पर जंगलों में आग लगने से संकट मंडरा रहा है.वन विभाग अभी तक आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है बावजूद वन विभाग की टीम आग बुझाने नही पहुँची है।